प्रभु श्रीराम पर आधारित,भारत के पहले हिंदी पोवाडे के रिकॉर्डिंग का उद्घाटन मा.श्री संजय केनेकर द्वारा किया गया!
आखिरकार कई सालों के इंतजार के बाद 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की जन्मस्थली पर भगवान राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.
इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां सिर्फ अयोध्या में ही नहीं बल्कि पूरे देश में चल रही हैं.
प्रभू श्रीरामावर आधारित देशातील पहिल्या हिंदी पोवाड्याच्या रेकॉर्डिंगचे उदघाट्न मा.श्री .संजय केनेकर यांच्या हस्ते!
और इसी मौके पर महाराष्ट्र के शाहीर भी पीछे नहीं हैं. भारत में पहली बार प्रभु श्री रामचन्द्र पर आधारित लोकगीत ‘पोवाड़ा’ हिंदी में गाया जाएगा. इस हिंदी पोवाड़ा की रिकॉर्डिंग के उद्घाटन पर बीजेपी के प्रदेश महामंत्री संजय केनेकर द्वारा किया गया.
करिअर पर्याय: अभियांत्रिकी आणि वैद्यकीय व्यतिरिक्त, हे 8 उत्तम करिअर पर्याय आहेत |
यह पोवाड़ा छत्रपति संभाजीनगर में टीएमटी प्रोडक्शन्स ने निर्माण किया है।शाहिर अजिंक्य लिंगायत और टीम द्वारा गाया गया।हैं पंकज बागड़े (टीएमटी प्रोडक्शंस) द्वारा निर्मित, सचिन अनर्थे द्वारा दिग्दर्शित किया गया। शैलेन्द्र और सिद्धांत टिकरिया द्वारा म्यूजिक दिया गया हैं.
इस अवसर पर उद्योजक उमाकांत माकने, गरवारे कम्युनिटी सेंटर के डायरेक्टर सुनील सुतवने उपस्थित थे।